CoronaVirus: DGCA का आदेश-15 जनवरी के बाद चीन गए विदेशियों को भारत आने की अनुमति नहीं

DGCA ने शनिवार को कहा कि जो भी विदेशी 15 जनवरी के बाद चीन गए हैं, उन्हें भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. डीजीसीए ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 5 फरवरी से पहले चीनी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा सस्पेंड किए जाते हैं.

CoronaVirus: चीन में खतरनाक नोवेल कोरोनावायरस का कहर जारी है. कोरनावायरस की वजह से चीन में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए. इस बीच विमानन नियंत्रक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को कहा कि जो भी विदेशी 15 जनवरी के बाद चीन गए हैं, उन्हें भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. डीजीसीए ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 5 फरवरी से पहले चीनी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा सस्पेंड किए जाते हैं.

डीजीसीए ने साफ किया है कि ये वीजा पाबंदियां एयर क्रू के सदस्यों पर लागू नहीं होतीं, जो चीन से आने वाले चीनी या विदेशी नागरिक हो सकते हैं. डीजीसीए ने कहा, ''15 जनवरी, 2020 या उसके बाद चीन जाने वाले विदेशियों को भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश या भारत-म्यांमार भूमि सीमाओं सहित किसी भी हवाई, भूमि या बंदरगाह के जरिए भारत आने की अनुमति नहीं है.''

यह भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोनोवायरस से मौत के आंकड़े 800 से पार, SARS महामारी से भी घातक हुआ परिणाम.

15 जनवरी के बाद चीन गए विदेशी भारत न लौटें-

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है. उसने बताया कि शनिवार को जिन 89 लोगों की जान गई उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस घातक वायरस के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक तेद्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें WHO के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय मिशन कोरोना वायरस प्रभावित चीन भेजने के लिए शनिवार को बीजिंग से जवाब प्राप्त हो गया. उन्होंने बताया कि टीम प्रमुख सोमवार या मंगलवार को रवाना होंगे और बाकी सदस्य जाएंगे.

Share Now

\