कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली तैयार, मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले ‘किसी भी हाल में नहीं होगी जरुरी चीजों की कमी’
अरविंद केजरीवाल (File Photo)

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के बीच दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को फिर आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आवश्यक चीजों की कमी नहीं होगी. कोविड-19 (COVID-19) के की स्थिति को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जी विक्रेताओं समेत अन्य लोगों को ई-पास दिए जाएंगे. इसके अलावा दिल्लीवासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 23469536 भी जारी किया.

कोरोना वायरस संकट को लेकर बुधवार को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के दफ्तर पर एक उच्च्सत्रिय बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान मुख्यतः दिल्ली में जरूरी चीजों की किसी भी हाल में कमी नहीं होने देने पर बल दिया गया. कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में नहीं हुई दूसरी मौत, मृतक का टेस्ट आया नेगेटिव

बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि "राजधानी में किसी भी तरह से जरूरी चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी. मूलभूत जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है. दूध, सब्जी, खाने की चीजें, दवाई जरूरी चीजें जरूरत पड़ने पर आपके घरों तक पहुंचाई जाएंगी."

मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार, एलजी और दिल्ली पुलिस सभी ने मिलकर फैसला किया है कि हम एक यूनिट की तरह काम करेंगे. पीएम मोदी के मंगलवार के भाषण के बाद खरीदारी करने दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, ऐसे में लॉकडाउन का क्या मतलब रह गया. ऐसा करने से कोरोना से लड़ाई कमजोर होगी."

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों संख्या कम होकर 9 हो गई है. अभी भी सकड़ो संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.