Coronavirus Update: विश्वभर में COVID-19 के मामले 1.53 करोड़ के पार, अब तक 6.30 लाख से अधिक लोगों की मौत

पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. इस जानलेवा वायरस के चपेट में अबतक 1.51 करोड़ के करीब लोग आ चुके हैं. वहीं 6.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस महामारी का विश्व में सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में इस महामारी के चपेट में अबतक 41 लाख के करीब लोग आ चुके हैं.

कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. इस जानलेवा वायरस के चपेट में अबतक 1.51 करोड़ के करीब लोग आ चुके हैं. वहीं 6.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस महामारी का विश्व में सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका (United States) है. अमेरिका में इस महामारी के चपेट में अबतक 41 लाख के करीब लोग आ चुके हैं, जबकि 1.46 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई है. अमेरिका के अलावा ब्राजील (Brazil), भारत (India), रूस (Russia) और पेरू (Peru) जैसे देशों में भी इस महामारी से मरने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हुई है.

विश्व भर में मौजूदा समय में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 54 लाख के करीब है. जबकि 93.54 लाख के करीब लोग इस महामारी पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं. भारत और ब्राजील में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से मौत के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जबकि कुल केस के मामले में तीसरे पायदान पर भारत का नाम आता है. भारत से ऊपर सिर्फ ब्राजील और अमेरिका है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में और 1,041 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, कुल संक्रमित 1,27,364 हुए

बात करें देश के बारे में तो कोरोना महामारी के अबतक 12 लाख 38 हजार 6 सौ 35 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 29 हजार 8 सौ 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लाख 82 हजार 6 सौ 7 लोग इस जानलेवा महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 4 लाख 26 हजार 1 सौ 67 है.

Share Now

\