Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार, अब तक 590 की मौत- 3251 लोग हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 18, 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 18, 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3251 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 47 मौतें और 1336 नए मामले सामने आए हैं.महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं गोवा अब कोरोना मुक्त हो गया है, यहां अब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है और पहले के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं.
इस बीच कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में काम करने वाला एक शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी गई है.
पिछले 24 घंटों में 47 मौतें और 1336 नए मामले-
महाराष्ट्र में सोमवार को 6 बजे तक कोरोना वायरस के 466 नए मामले सामने आए और 9 मौतें भी हुई हैं, राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4666 हो गई है. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 232 मौतें हुईं हैं. मुंबई में ये आंकड़ा 3 हजार के पार जा पहुंचा है. राज्य में 572 मरीज कोरोना की लड़ाई जीत चुके हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में सोमवार को 78 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई है. सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई वहीं 141 लोग ठीक हुए. इनमें 1603 सक्रिय मामले हैं. जबकि 431 कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं और 47 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 5 और इलाकों को COVID-19 कंटेनमेंट जोन की सूची में जोड़ा गया. राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 84 हो गई है. इस बीच दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले तीन वर्दीधारी संक्रमित पाए गए थे. कुल 80 पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी.