Coronavirus Cases In India: देश में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 30 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 69,239 नए केस, अब तक 56,706 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 69,239 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 912 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है, जिसमें 7,07,668 मामले सक्रिय हैं, 22,80,567 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 56,706 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

Coronavirus Cases In India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित मरीजों की तादात में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है. देश में कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की संख्या तीस लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि मरने वालों की तादात 56 हजार के पार हो गई है. हालांकि कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका (America) पहले पायदान पर बना हुआ है, जबकि दूसरे स्थान पर ब्राजील (Brazil) है और भारत (India) तीसरे स्थान पर है. वहीं इस महामारी से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मैक्सिको तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है. यहां राहत की बात तो यह है कि देश में जिस रिफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह मरीजों की रिकवरी में भी तेजी दिखाई दे रही है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patients) का आंकड़ा 30 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 69,239 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 912 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है, जिसमें 7,07,668 मामले सक्रिय हैं, 22,80,567 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 56,706 मरीज दम तोड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Tracker Worldometer: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार, 2.2 मिलियन से अधिक लोग हुए रिकवर

देखें ट्वीट-

उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 22 अगस्त तक कोविड-19 के लिए 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,01,147 सैंपल कल (शनिवार) को टेस्ट किए गए हैं.

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि शनिवार को कोरोना वायरस के 69,878 नए मामले सामने आए, जबकि 945 लोगों ने अपनी जानें गंवाई. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अब भी देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 57 हजार के पार हो गई है, जबकि इस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 21,698 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

Share Now

\