Coronavirus के खिलाफ जंग लड़ रहे पीएम मोदी  G-20 समिट में उठा सकते हैं बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली: विश्वभर में फैल चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोकथाम के लिए 26 मार्च 2020 यानि गुरुवार को G-20 देशों के राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस प्रस्ताव को देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सर्वप्रथम G-20 देशों के सामने रखा था, जिसे G-20 के मौजूदा मुखिया सऊदी अरब (Saudi Arabia) के किंग मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) ने स्वीकार कर लिया लिया है. इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) सहित सभी 20 देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे.

बता दें कि साल 2022 में G-20 देशों के मुखिया बनने की जिम्मेदारी भारत के पास आएगी. ऐसे में अभी कोरोनावायरस की चुनौतियों को लेकर जो फैसला किया जाएगा उन्हें आगे लागू करने में भारत को भी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी. G-20 समूह का घठन साल 2007-08 के वैश्विक मंदी के बाद किया गया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का असर: GO AIR के सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में होगी कटौती

बात करें देश में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में तो इससे मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. बुधवार यानि आज सुबह 54 साल के एक व्यक्ति की तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मदुरै (Madurai) के एक अस्पताल में मौत हो गई. तमिलनाडु में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने बताया कि व्यक्ति को लंबे समय से 'अनियंत्रित मधुमेह' की भी बीमारी थी.