Coronavirus: चीन के वुहान से एयरलिफ्ट किए गए 406 भारतीय सेफ, कोरोना वायरस के सभी टेस्ट नेगेटिव
चीन के वुहान से एयरलिफ्ट किए गए भारतीय (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1600 के पार हो गई है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है. दरअसल चीन के वुहान से एयरलिफ्ट किए गए सभी 406 भारतीय कोरोना वायरस की जद में नहीं आए है. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव आए है. इन्हे दिल्ली के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में पिछले महीने से अलग रखा गया है. हालांकि अब कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टी के बाद सभी को आईटीबीपी कैंप से जल्द ही जाने दिया जाएगा.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक छावला आईटीबीपी कैंप में आइसोलेशन में रखे गए चीन से लौटे सभी 406 लोगों की अंतिम परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक आई है. इसके चलते चिकित्सा प्रक्रियाओं के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के आधार पर सोमवार से लोगों को चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी. कोरोना वायरस से संक्रमित पत्नी की सेवा करते 87 वर्षीय शख्स का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी हो जाएंगे भावुक

इससे पहले आईटीबीपी के कैंप में रखे गए 104 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जबकि बाकी 302 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. दरअसल भरता सरकार ने चीन के वुहान से भारत लाये गये 652 लोगों को अलग रखा हैं. इसमें 645 भारतीय और सात मालदीव के नागरिक शामिल हैं. इन्हें दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में छावला और मानेसर स्थित आइसोलेशन केन्द्रों में रखा गया है. इनके लिये निर्धारित 18 दिन की निगरानी अवधि के दौरान नियमित रूप से परीक्षण किये गए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को बताया कि जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के सभी इंतजाम किए गए है. देश में 21 एयरपोर्ट पर यात्रियों की अनिवार्य स्क्रीनिंग की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत अब तक 2315 उड़ानों से आये 2,51,447 यात्रियों की जांच की जा चुकी है. इसके अलावा चीन से संपर्क वाले 77 छोटे बड़े बंदरगाहों पर भी यात्रियों थर्मल जांच जारी है.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के सेंपल टेस्ट के लिए 15 लैबोरेट्रीज है, जिनमें गुरुवार तक 1756 सैंपल जांचे गए. इनमें से सिर्फ तीन सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जो कि सभी केरल के है. उनमें से भी एक मरीज के स्वास्थ्य होने बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है. बाकी दो का इलाज चल रहा है. इस महामारी की चपेट में चीन समेत दुनियाभर के 28 देश है. जबकि अकेले चीन में 50 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है.