Coronavirus: मुंबई में फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की मौत, पहले पॉजिटिव बाद में नेगेटिव आई थी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट
अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ (Photo Credits: PTI)

Coronavirus In Maharashtra: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, यहां कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 400 के पार पहुंच गया है और अब तक इस संक्रमण ने 8 लोगों की जान ले ली है. देश भर के राज्यों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra) में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थिति गंभीर होती दिख रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से यहां तीसरी मौत हुई है. मरने वाला व्यक्ति फिलीपींस का नागरिक बताया जा रहा है और उसकी मौत रविवार को हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के 68 वर्षीय नागरिक की पहले जब कोरोना वायरस के लिए जांच की गई थी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बाद में उसका टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया था. पहले मरीज को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उस प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसकी मौत हुई है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 89

कोविड-19 से महाराष्ट्र में तीसरी मौत

फिलीपींस नागरिक की मौत-

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं. मुंबई से 14 और पुणे से एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का संख्या बढ़कर 89 हो गई है. हालांकि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने इसके प्रसार की रोकथाम के लिए राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की है, जिसके बाद अब सार्वजनिक स्थलों पर पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है.