Coronavirus: पुणे में 5 लोगों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव, शहर में कोरोना वायरस के अब तक कुल 36 मामले
पुणे में 5 मरीजों में कोविड-19 सैंपल की दोबारा जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है और आज उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया कि पुणे में अब तक 36 मामले आए हैं, जिनमें से 10 लोगों की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
Coronavirus: 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को सात नए मामलों के सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 193 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 25 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में पुणे (Pune) शहर से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
बात करें पुणे की तो यहां भी रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. वहीं एक राहत की बात यह भी है कि यहां 5 मरीजों में कोविड-19 सैंपल की दोबारा जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है और आज उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया कि पुणे में अब तक 36 मामले आए हैं, जिनमें से 10 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: पिछले 24 घंटों में 194 नए मामले आए सामने, मरीजों की तादाद 900 के पार, अब तक 22 की मौत
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.