Coronavirus: केरल में 3 साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, इटली की यात्रा से लौटा था परिवार

भारत में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को कोरोना का एक नया केस सामने आया. केरल में तीन साल बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. तीन साल के बच्चे को COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

भारत में  खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को कोरोना का एक नया केस सामने आया. केरल में तीन साल बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. तीन साल के बच्चे को COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बच्चा और उसके माता पिता 7 मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में 'थर्मल स्क्रीनिंग' की गई. उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे. इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता के नमूनों को भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 40 हो गई है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रकोप: बेंगलुरु में किंडरगार्टन के बच्चों को छुट्टी, केरल में स्कूल तीन दिनों के लिए रहेंगे बंद. 

इससे पहले रविवार को केरल में कोरोना वायरस के 5 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. इनमें से 3 लोग केरल में हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं. इन्हें कोराना का संक्रमण था और इसकी वजह से दो अन्य लोग भी वायरस से संक्रमित हो गए. कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक लाख सात हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3600 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में अब तक 3000 लोग की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. दुनिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम कर रही है.

(इनपुट भाषा से भी)

Share Now

\