Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 288 और मामले आए सामने, सात लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस महामारी के सबसे अधिक मरीज अबतक महाराष्ट्र में देखें गए हैं. यहां पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकडों के अनुसार शुक्रवार यानि आज 288 और नए मामले सामने आए हैं, वहीं सात लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस महामारी के सबसे अधिक मरीज अबतक महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखें गए हैं. यहां पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकडों के अनुसार शुक्रवार यानि आज 288 और नए मामले सामने आए हैं, वहीं सात लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3,204 हो गई है. वहीं इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 13,387 है. देश में अभी COVID-19 के 11,201 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1007 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और 23 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से अबतक 1,749 लोग ठीक हो गए हैं वहीं इस महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर ये है कि पिछले चार दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें- एकाग्रता और कुशलता से कोरोना वायरस की जांच होनी चाहिए: सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 13.6 फीसदी है. जबकि गुरुवार को यह दर 12.2 फीसदी थी. बुधवार को यह 11.41 फीसदी और मंगलवार को यह 9.9 फीसदी दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते शनिवार को मरीजों के ठीक होने की दर 8 फीसदी थी. देश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं यह देश के लिए काफी अच्छा संकेत है.

Share Now

\