Coronavirus: ओडिशा में कोरोना वायरस  से पहली मौत, 72 वर्षीय बुजुर्ग का भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha)  में भुवनेश्वर (Bhubaneswar)  के एम्स अस्पतालAIIMS Hospital) में कोरोनावायरस से एक 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus)  से मौत का यह पहला मामला है,स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. व्यक्ति भुवनेश्वर के झारपाड़ा इलाके का रहने वाला था. मरीज को सांस की तकलीफ के साथ चार अप्रैल को यहां एम्स में भर्ती कराया गया था.  वह पहले से ही उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित था,

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर के कहा, " 72 वर्षीय पुरुष, जो झारपाड़ा का रहने वाला था, उसे 4 अप्रैल को सांस की तकलीफ की शिकायत के बाद एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था. वह पहले से उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित था. जांच रिपोर्ट में वह कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद 6 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. इस बीच, भुवनेश्वर के एक 45 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.