महाराष्ट्र में 23 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1,230 नए केस आए सामने- अब तक 868 की मौत

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के आज 1,230 आने मामले सामने आए, इसके साथ ही 36 लोगों की जान गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 23,401 हो गई है.

कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के आज 1,230 मामले सामने आए, इसके साथ ही 36 लोगों की जान गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 23,401 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 868 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अकेले मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 14 हजार पार कर गया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में सोमवार को 791 नए केस सामने आने के साथ ही शहर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 14,355 पहुंच गई है. बीएमसी ने बताया कि सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 लोगों की मौत के साथ शहर में मरने वालों की संख्या 528 पहुंच गई है. यह भी पढ़ें- Heatwave in India: राजस्थान- महाराष्ट्र समेत देश के इन हिस्सों में भीषण गर्मी, 45 डिग्री सेल्सियस के साथ कोटा सबसे गर्म स्थान, मालेगांव में 44.4 डिग्री तापमान. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,230 नए मामले आए सामने-

वहीं धारावी में सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 916 पहुंच गया है, वहीं अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. एक अधिकारी ने कहा, "90-फुट रोड, अबू बकर चाल, धारावी क्रॉस रोड, पीवी चाल, धोबी घाट, गौतम चाल, मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर, कुट्टीवाड़ी और कुछ अन्य इलाकों में नये मामले आए हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक में आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "पीएम लॉकडाउन पर हमारा विशिष्ट एवं ठोस मार्गदर्शन करें, राज्य वही लागू करेंगे." बयान में कहा गया है कि सीएम ठाकरे ने मोदी से आग्रह किया कि मुंबई में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए.

उद्धव ने यह भी कहा कि हम राज्य में केंद्रीय पुलिस (Central Police) की तैनाती के लिए आग्रह करते हैं, क्योंकि राज्य पुलिस (State Police) बिना किसी आराम के काम कर रही है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस को आराम के लिए आवश्यक समय दिया जाए.

Share Now

\