शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, सेंसेक्स 883 अंक टूटा, निफ्टी 14,359 पर बंद हुआ

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स करीब 882.61 अंक की गिरावट के साथ 47949.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 258.40 अंक की गिरावट के साथ 14359.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ने से लोगों में दहशत  का माहौल है. राज्य सरकार लॉकडाउन (Lockdown), नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने पर मजबूर हैं. कोरोना का असर अब शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निवेशक सतर्क हैं. सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और गिरावट के साथ ही बंद भी हुआ. जरुरी जानकारी | कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से सेंसेक्स 1,300 अंक गिरा, निफ्टी 14,300 से नीचे

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स करीब 882.61 अंक की गिरावट के साथ 47949.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 258.40 अंक की गिरावट के साथ 14359.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला. सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया. बाद में बीएसई में 3,172 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 776 शेयर तेजी के साथ और 2,194 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से जारी चिंता के बीच शेयर बाजार हफ्ते के अंति​म दिन हरे निशान में रहे थे.

वहीं शुक्रवार को वाल स्ट्रीट गेन्स के साथ बंद हुआ था लेकिन सोमवार की सुबह इसका एशियन शेयर बाजारों पर मिश्रित असर दिखा है. शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग और कोस्पी गेन्स के साथ ट्रेड कर रहे जबकि जापानीज स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. 16 अप्रैल को कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 28 अंकों की तेजी रही और यह 48832 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 36 अंकों की तेजी रही है और यह 14618 के स्तर पर बंद हुआ है. 16 अप्रैल के कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में खरीददारी रही तो बैंक और फाइनेंशियल शेयर कमजोर रहे.

Share Now

\