कोरोना वायरस का प्रकोप: बेंगलुरु में किंडरगार्टन के बच्चों को छुट्टी, केरल में स्कूल तीन दिनों के लिए रहेंगे बंद

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आंशकाओं को लेकर देश भर में बचाव और इलाज की व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं इस संक्रमण के मद्देनजर कर्नाटक सरकार भी अलर्ट हो गई है और ऐहतियात के तौर पर बेंगलुरु के प्ले स्कूलों (किंडरगार्टन) में पढ़ने वाले बच्चों को छुट्टी देने का ऐलान किया है. वहीं केरल के पथानामथिट्टा जिले के सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) भारत में तेजी से फैल रहा है. हालांकि इस जानलेना वायरस (Deadly Virus) से निपटने के लिए सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आंशकाओं को लेकर देश भर में बचाव और इलाज की व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं इस संक्रमण के मद्देनजर कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) भी अलर्ट हो गई है और ऐहतियात के तौर पर बेंगलुरु (Bengaluru) के प्ले स्कूलों (किंडरगार्टन) में पढ़ने वाले बच्चों को छुट्टी देने का ऐलान किया है. वहीं केरल के पथानामथिट्टा जिले (Pathanamthitta District) के सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे की सलाह पर कर्नाटक सरकार ने प्ले स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस, सुरेश कुमार के अनुसार, स्वास्थ्य आयुक्त की सलाह पर बेंगलुरु उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिलों में लोअर और अपर किंडरगार्टन कक्षाओं के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं.

बता दें कि रविवार को केरल में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पथानामथिट्टा जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिन बंद रखने की घोषणा की है. हालांकि राज्य बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा अनुसूची के अनुसार आयोजित की जाएगी.

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 39 हो गई. पिछले महीने इटली से आए केरल के एक दंपति, उसके बेटे और उनके दो रिश्तेदारों को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. केरल में प्रशासन ने अपनी यात्रा और संक्रमण की जानकारी छिपाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के 5 मामले केरल से सामने आये, देशभर में इससे निपटने की गतिविधियां तेज हुईं

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,05,800 से अधिक हो गई है, जिनमें 3,595 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 95 देश इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं.  चीन में इसके 80,695 मामले हैं, जिनमें से 3,097 लोगों की मौत चुकी है.

Share Now

\