Corona Vaccine Registration: 1 मार्च से कोरोना वैक्‍सीन का दूसरा चरण होगा शुरू, यहां जानिए सभी जरूरी बातें

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव श्री राजेश भूषण ने वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेशन (को-विन) पर अधिकार प्राप्‍त समूह की अध्‍यक्ष तथा कोविड-19 वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेशन पर राष्‍ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) के सदस्‍य डॉ. आर.एस. शर्मा के साथ राज्‍यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और एमडी (एनएचएम) के साथ आयु उचित समूहों के टीकाकरण पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की.

कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव श्री राजेश भूषण ने वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेशन (को-विन) पर अधिकार प्राप्‍त समूह की अध्‍यक्ष तथा कोविड-19 वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेशन पर राष्‍ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) के सदस्‍य डॉ. आर.एस. शर्मा के साथ राज्‍यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और एमडी (एनएचएम) के साथ आयु उचित समूहों के टीकाकरण पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की. राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को प्रारंभ किया गया. अब इस अभियान को 1 मार्च, 2021 से निम्‍नलिखित आयु समूहों तक विस्‍तार किया जाएगा.

60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले राज्‍यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को डिजीटल प्‍लेटफॉर्म को-विन के वर्सन 2.0 की मूल विशेषताओं की जानकारी देगी. यह जनसंख्‍या आकार का सॉफ्टवेयर है और हजारों प्रोसेसिंग क्षमता रखता है. आयु उचित समूहों के टीकाकरण का नया चरण देश में कोविड टीकाकरण को कई गुणा बढ़ा देगा.  नागरिक केंद्रित सोच के साथ इस चरण में चिन्हित आयु समूहों के नागरिकों और टीकाकरण के वर्तमान चरण से वंचित और छूटे हुए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाकर्मियों तथा फ्रंटलाइनकर्मी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र चुन सकते हैं. निजी क्षेत्र के अस्‍पताल कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में शामिल किए जाएंगे ताकि टीकाकरण क्षमताओं को बढ़ाने में उनकी क्षमता का लाभ उठाया जा सके. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccination: देशभर में हेल्थ वर्कर्स को आज दी जा रही है कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक, देखें तस्वीरें

यह बताया गया कि सभी टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) के पास निम्‍नलिखित अलग-अलग स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं होंगी:-

एसएचसी, पीएचसी, सीएचसी जैसी सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं, आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य और वेलनेस केंद्र सब-डिविजन अस्‍पताल, जिला अस्‍पताल तथा मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल, केंद्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य सेवा (सीजीएचएस) आयुष्‍मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (एबी-पीएम जेएवाई) तथा इसी तरह की राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजनाओं के अंतर्गत पेनल में शामिल सभी निजी अस्‍पताल राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि निजी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने के लिए निम्‍नलिखित बातें होनी चाहिए:-

किसी भी प्रकार से एक्‍सेस करने वाले सभी लाभा‍र्थी को परामर्श दिया जाता है कि वे अपने साथ निम्‍नलिखित फोटो, आईडी दस्‍तावेज लाएं :

राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पंजीकरण सरल प्रक्रिया बताई गई है, पंजीकरण तीन प्रकार से होगा:

एडवांस सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन:

लाभार्थी अग्रिम रूप से को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलॉड करके तथा आरोग्‍य सेतू आदि जैसे आईटी एप्‍लीकेशनों के माध्‍यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण कराने पर कोविड टीकाकरण के रूप में काम करने वाले सरकारी तथा निजी अस्‍पतालों की जानकारी और तिथि तथा समय की उपलब्‍धता की जानकारी मिलेगी. लाभार्थी अपनी पसंद का सीवीसी चुन सकेगा और टीकाकरण के लिए अप्‍वाइंटमेंट बुक कर सकेगा. यह भी पढ़ें: After Having Covid Vaccine You’ll get QR Code Certificate on Phone: कोविड वैक्सीनेशन के बाद आपको फोन पर QR कोड प्रमाणपत्र मिलेगा

ऑनसाइट रजिस्‍ट्रेशन:

ऑनसाइट रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा उन लोगों को चिन्हित कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाने और साइट पर अपने को रजिस्‍टर कराने की अनुमति देता है जो स्‍वयं रजिस्‍टर नहीं कर पाए थे.

सुविधाजनक कोहोट पंजीकरण:

इस व्‍यवस्‍था के अंतर्गत्‍ राज्‍य/केंद्रशासित सरकार अति सक्रिय नेतृत्‍व करेगी। कोविड टीकाकरण के लिए.

Share Now

\