सीमा सुरक्षा बल के 30 कर्मियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा में थे तैनात
देश में कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सीमा सुरक्षा बल के 30 और कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसमें से दिल्ली से 6 और त्रिपुरा से 24 कर्मी शामिल हैं. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 30 और कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसमें से दिल्ली (Delhi) से 6 और त्रिपुरा (Tripura) से 24 कर्मी शामिल हैं. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले बीते गुरूवार को त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल के 86वीं बटालियन के 24 जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.
इसके अलावा देश में केंद्रीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के 35 कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से औद्योगिक सुरक्षा बल के 11 कर्मियों को मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था और 11 कर्मी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इसके अलावा 3 दिल्ली एयरपोर्ट पर और 2 कर्मी मुंबई बंदरगाह पर तैनात थे.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से सीआईएसएफ के एक और अधिकारी की मौत
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 38 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. जबकि 13 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हजार के पार है.