Corona pandemic: पंजाब के कंटेनमेंट जोन्स के 27.7 प्रतिशत लोगों में  COVID-19 ऐंटीबॉडी  पॉजिटिव पाई गई
प्रतिकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: PTI)

चंड़ीगढ़: कोरोना महामारी (Corona pandemic) को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह  पंजाब भी इसकी चपेट में हैं. पिछले एक हफ्ते में राज्य में हर दिन करीब 15 सौं कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि कोरोना के मरीज पाए जाने के साथ ही लोगों की जान भी जा रही है. इस बीच कोरोना को लेकर ही खबर पंजाब से हैं. पंजाब के कंटेनमेंट जोन्स के 27.7 प्रतिशत लोगों में कोविड ऐंटीबॉडी पॉजिटिव पाई गई. इससे पता चलता है कि उन्हें कोरोना हुआ था और वे ठीक हो गए.

वहीं पंजाब से ही खबर है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में शादी और  अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी गैदरिंग को 31 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. वहीं राज्य में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी लोगों के साथ काम करने को लाकर इजाजत दी गई है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान: पंजाब में 105 साल के वृद्ध ने कोरोना महामारी को दी मात, अब तक 4 हजार 551 संक्रमितों की हुई मौत

बात दें कि पंजाब अन्य राज्य की तरह इस महामारी की चपेट में होने की वजह से 36,083 कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 22,703 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 920 लोगों की जान गई है.