बेंगलुरु के एक कॉम्प्लेक्स में पार्टी के बाद 103 लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली खबर हैं. बेंगलुरु में कोरोना के मामले में अब तक भले ही काफी कमी देखी गई थी. लेकिन बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली एक अपार्टमेंटमें हाल ही में हुई पार्टी के बाद  103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद बेंगलुरु में हडकंप मच गया है. ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के कमिश्नर एन मंजूनाथ प्रसाद (N. Manjunath Prasad) की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि अपार्टमेंट के 1 हजार निवासियों में से 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

महानगर पालिका से जुड़े अधिकारियों  अनुसार 10 फरवरी को पहला मामला तब सामने आया. जब पार्टी में शामिल होने वाले एक शख्स को कोरोना के लक्षण दिखने पर उसका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया था. बाद में यह जानकारी बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP) को दी गई थी. जिसके बाद पार्टी में शामिल होने वाले अपार्टमेंटमें के लोगों का जब कोरोना की जांच करवाई गई तो इतने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह भी पढ़े: बेंगलुरु नगर निगम के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए क्वारंटाइन

अधिकारियों के अनुसार रविवार को अपार्टमेंट में रहने वाले 513 लोगों का टेस्ट कराया गया था जबकि 600 से ज्यादा लोगों का सोमवार को टेस्ट किया गया था. वहीं बाकी 300 लोगों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बेंगलुरु  के इस अपार्टमेंट  में पार्टी का आयोजन किया था. उस अपार्टमेंट का नाम एसएनएन राज लेकव्यू अपार्टमेंट हैं. इस अपार्टमेंट में 6 फरवरी को पार्टी का आयोजन किया गया था. जिस पार्टी में अपार्टमेंट में रहने वाले रहवासी शामिल हुए थे.