मुंबई: कोरोना महामारी का प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से शुरू से ही महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. हालांकि राज्य सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही हैं. लेकिन राज्य में कोविड-19 के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे है. इस बीच मंगलवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 20131 मरीज पाए गए. इसके साथ ही 380 लोगों की मौत हुई हैं.
राहत की बात है कि इस महामारी से आज 13,234 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्तपाल के घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना महामारी को लेकर आज के आंकड़ों को लेकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,43,772 हो गई है. जिसमें 6,72,556 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव केस 2,43,446 है. जबकि इस महामारी से अब तक 27,407 लोगों की जान जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में अगस्त महीने में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, 3.70 लाख से अधिक नए मरीज आए सामने
Maharashtra records 20,131 new #COVID19 cases, 13,234 discharges and 380 deaths today. The total cases in the state rise to 9,43,772 including 6,72,556 recoveries and 27,407 deaths. Active cases stand at 2,43,446: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/tLZTCfGMjv
— ANI (@ANI) September 8, 2020
वहीं कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में रात दिन लोगों के सेवा के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान भी तेजी के साथ कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 348 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ एक पुलिस वाले की जान गई. जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित पुलिस वालों की संख्या 17439 हो गई है. जिसमें 3,225 सक्रिय मामले, 14,037 रिकवरी और अब तक 177 मौतें शामिल हैं.