Maharashtra COVID-19 Update: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, 20131 नए मरीज पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,43,772 हुई
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

मुंबई: कोरोना महामारी का प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है.  जिसकी वजह से शुरू से ही  महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. हालांकि राज्य सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही हैं. लेकिन राज्य में कोविड-19 के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे है. इस बीच मंगलवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 20131 मरीज पाए गए. इसके साथ ही 380 लोगों की मौत हुई हैं.

राहत की बात है कि इस महामारी से आज 13,234 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्तपाल के घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना महामारी को लेकर आज के आंकड़ों को लेकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,43,772 हो गई है. जिसमें 6,72,556 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव केस 2,43,446 है. जबकि इस महामारी से अब तक 27,407 लोगों की जान जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में अगस्त महीने में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, 3.70 लाख से अधिक नए मरीज आए सामने

वहीं  कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में रात दिन लोगों के सेवा के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान भी तेजी के साथ कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 348 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ एक पुलिस वाले की जान गई. जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित पुलिस वालों की संख्या 17439 हो गई है. जिसमें 3,225 सक्रिय मामले, 14,037 रिकवरी और अब तक 177 मौतें शामिल हैं.