COVID-19 Vaccine Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा, साल के अंत तक तैयार हो जाएगी कोरोना वायरस की दवा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कि देश में एक कोरोना दवा का ट्रायल तीसरे फेज में चल रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि साल के अंत तक दवा पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने अन्य देशों की तुलना में भारत में संक्रमण की स्थिति हो बेहतर बताया हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह सरकार भी परेशान है कि महामारी को कैसे रोका जाए. शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,75,701 तक पहुंच गई. कोरोना महामारी के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने एक अच्छी खबर दी है. उन्होंने दावा किया है कि इस महामारी की दवा इस साल के अंत तक आ जाएगी.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि देश में तीन कोरोना वायसर की दवाओं के ट्रायल में पहली दवा का ट्रायल तीसरे फेज (Third Phase Trial) में चल रहा है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो हमें पूरा भरोसा है कि साल के अंत तक दवा पूरी तरह से तैयार होकर बाजार में आ जाएगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: अन्य देशों के मुकाबले भारत का कोविड-19 के मामलों को कम रख पाना सराहनीय- स्वामीनाथन

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना के मामले भले ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. लेकिन जिस रफ्तार के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उसी रफ्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कोरोना महामारी से देश में मृत्यु दर काफी कम है. देश में इस समय मृत्यु दर 1.87% है जो अन्य देशों से काफी बेहतर है.  रिकवरी रेट 75 फीसदी पहुंचे गया है.

Share Now

\