मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) एक बार फिर से चपेट में हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) केंद्र सरकार से कोविड-19 की वैक्सीन प्राइवेट सेंटरों (Private Centers) में 24 घंटे देने के लिए अनुरोध किया है. केंद्र सरकार बीएमसी के जिस अनुरोध को स्वीकार करते हुए इजाजत दे दी है.
दरअसल मुंबई में पिछले करीब चार महीने बाद कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. जिसको देखे हुए बीएमसी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि कोरोना के रोकथाम के लिए यदि शहर में वैक्सीन सुविधा 24 घंटे कर दी जाती है तो लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सकेगी. जिसके कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा. बीएमसी ने इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर की प्रकिया और आसान करने को लेकर अनुरोध किया है. यह भी पढ़े: Coronavirus in Mumbai: मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए, 16 लोगों की मौत
Private centers for #COVID19 vaccination in BMC limits are allowed to operate 24×7. Centre has approved BMC's proposal in this regard. BMC has requested Center to do necessary changes to its vaccination registration website to facilitate this: BMC #Mumbai pic.twitter.com/SnWQ93lBIo
— ANI (@ANI) March 10, 2021
बता दें कि देश में पहले चरण के बाद दूसरे चरण में 60 साल से उम्र के लोगों के साथ 45 साल के उम्र के उन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. जो गंभीर रूप से बीमारी से ग्रसित हैं. दूसरे पहले चरण और दूसरे चरण दोनों को मिलाकर अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं. .