Corona in Delhi: कोरोना से जंग के लिए तैयार है दिल्ली, शहर में नहीं है ओमिक्रॉन BF.7 वैरिएंट का एक भी केस
(Photo Credit : Twitter)

Corona in Delhi: चीन समेत दुनिया के दूसरे देशों में जिस तरह कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उसे लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि लोगों को पहले से ही एहतियात बरतनी चाहिए. एलएनजेपी अस्पताल के डॉ. सुरेश ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है, हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क हैं. केंद्र ने हर मामले की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है... हमारे पास कोविड 450 बेड, 50 आईसीयू बेड और अन्य सुविधाएं हैं.

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.19 फीसदी बनी हुई है. कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या भी संक्रमित होने वालों के मुकाबले ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 5 मामले सामने आए, जबकि 8 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई. एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.