Coronavirus Pandemic: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DGCA का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया

अनलॉक 5.0 में इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों को लेकर रियात नहीं दी गई हैं. बल्कि इन उड़ानों को देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीजीसीए (DGCA) ने इनके निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया दिया हैं.

पीआईए विमान (Photo Credits: wikimedia commons)

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार की तरफ से बुधवार को अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) जारी हुआ. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 फीसदी के साथ खोला जा सकता हैं. वहीं अनलॉक 5.0 में  इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों को लेकर रियायत नहीं दी गई हैं. बल्कि इन उड़ानों को देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीजीसीए (DGCA) ने इनके निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया दिया हैं.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डीजीसीए (Director General of Civil Aviation) की तरफ से बुधवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में  इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों के बारे में यह निर्णय लिया गया. वहीं इसके पहले डीजीसीए ने इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगी हुई थी. जिसकी तारीख बुधवार रात 12 बजे खत्म हो रही हैं. यह भी पढ़े: डीजीसीए के बड़ा फैसला, इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स 31 अगस्त तक के लिए सस्पेंड

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन  घोषणा है. देश में लॉकडाउन के घोषणा के बाद से ही सभी इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर उड़ाने भारत से बंद हैं.  हालांकि देश में घेरलू विमानों को कुछ शर्तों के साथ 25 मई से शुरू की गई हैं.

 

 

Share Now

\