कोरोना को लेकर राहत भरी खबर; महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, समेत 15 राज्यों में रिकवरी तेजी से बढ़ी
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश में कोरोना महामारी (Corna Epidemic)  के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. लेकिन जिस रफ़्तार के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे है. उसी रफ़्तार से लोग ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा ठीक होने वाले लोगों के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,881 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.  इसके साथ ही अब तक 3,59,859 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 59.52 फीसदी दर्ज किया जा चुका हैं. देश में फिलहाल 2,26,947 सक्रिय मामले हैं. वही स्वास्थ मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार देश के 15 राज्यों में कोरोना से संक्रमित मरीज तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Department) के अनुसार जारी राज्यों में 15 जो राज्य हैं. उसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, एमपी, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, असम और ओडिशा शामिल हैं. इन राज्यों में कोरोना के मरीज बड़े पैमाने पर ठीक हो रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से भारत में अब अब तक 559 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,656 हुई

बता दें कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात आदि कुछ राज्यों हर दिन बड़े पैमाने पर कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. लेकिन इन प्रमुख राज्यों के लिए अच्छी बात हैं कि मरीज भी ठीक हो रहे हैं. जो राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के लिए बड़ी राहत की बात है.