नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे और डीजल में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. कोलकाता में चार पैसे, मुंबई में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. डीजल कोलकाता में 40 पैसे, मुंबई में 49 पैसे और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया.
यह भी पढ़ें: 26/11 Terror Attack: 10 साल बाद भी सीना ताने खड़ा है चाबड़ हाउस, जहां आतंकियों ने बरपाया था कभी मौत का कहर..
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.84 रुपये, 76.82 रुपये, 80.38 रुपये और 77.69 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 69.70 रुपये, 71.55 रुपये, 72.99 रुपये और 73.63 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.