जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन के दौरान कांस्टेबल सुदीप सरकार ने अपनी जान गंवा दी. यहां अब भी जॉइंट ऑपरेशन जारी है. बता दें कि रविवार तड़के भारतीय सेना द्वारा भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 7 और 8 नवंबर की रात को जम्मू और कश्मीर के माछिल सेक्टर में गश्त पार्टी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के मूवमेंट आंदोलन का पता लगाया गया था. भारतीय सेना ने कहा कि भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को एक गश्ती दल द्वारा रोका गया और उनके साथ संपर्क स्थापित किया गया. उनके पास से एक एके राइफल और दो बैग बरामद किए गए. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान अशान्ति फैलाने के लिए अपनी फौज की मदद से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में लगा रहता है. लेकिन भारतीय सैनिकों ने आतंकियों को मारकर पाकिस्तानी फौज को करारा जवाब दिया है. यह भी पढ़ें: ये हैं भारतीय सेना के घातक हथियार, नाम सुनते ही खौफ खाते हैं चीन और पाकिस्तान
देखें ट्वीट:
#UPDATE Constable Sudip Sarkar lost his life during the operation in Machil Sector. Reinforcements received from Indian Army. Joint operation still underway: Border Security Force (BSF). #JammuAndKashmir https://t.co/M9rZTcaoaO
— ANI (@ANI) November 8, 2020
भारतीय सीमा सैनिकों को इस वर्ष विशेष रूप से पाकिस्तान और चीन के साथ नियंत्रण रेखा और वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ मिलकर दोतरफा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.पिछले महीने, भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा कि पाकिस्तान सेना सर्दियों के मौसम में सेट होने से पहले आतंकवादियों को ख़त्म करने में अपनी दुष्टता नहीं छोड़ रही है, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में क्लिनिकल सफलता के साथ उनकी बोलियाँ नाकाम हो रही हैं.