Jaipur Accident: जयपुर के एलिवेटेड रोड पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवक को ऑडी ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई युवक की मौत
इस ऑडी द्वारा युवक की हुई मौत (Photo Credits: Twitter)

राजस्थान, 7 नवंबर: राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक भीषण दुर्घटना की हो गई. इस हादसा में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह भीषण हादसा जयपुर के एलिवेटेड रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही लक्जरी ऑडी (Audi) कार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवक को टक्कर मार दी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही घायल युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि, युवक को टक्कर लगते ही वो 200 फीट दूर जाकर 2 मंजिला मकान की छत पर जा गिरा. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने जानकरी देते हुए कहा कि, अजमेरी पुलिया की ओर से जा रही ऑडी सोडाला के उपर घुमाव पर अनियंत्रित हो गयी. इसी दौरान सामनें से आ रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद कार आगे बिजली के पोल में जा घुसी.

कार की टक्कर लगनें से बिजली का खम्बा करीबन 100 फीट नीचे सोडाला की मुख्य सड़क पर गिर गया. 22 वर्षीय मृतक युवक का नाम मदाराम देवासी (Madaram Dewasi) बताया गया है वो पाली का रहिवासी था, जो कि पाली से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया था. जिसके बाद कार के चालक का की भी जानकरी सामनें आई. पुलिस ने बताया की ऑडी एक महिला चला रही थी जिसका नाम नेहा सोनी है. कार में नेहा के साथ एक अन्य युवती प्रज्ञा अग्रवाल भी थी.

यह भी पढ़ें: Accident in Kalaburagi: कर्नाटक के कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा, गर्भवती महिला समेत 7 लोगों की मौत

पुलिस ने नेहा सोनी और प्रज्ञा अग्रवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. वहीं ऑडी कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मृतक माडाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के जयपुर पहुंचने के बाद मुकदमा दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस की मामले में जांच जारी है.