Monsoon Session 2020: कांग्रेस ने संसद के चल रहे मानसून सत्र के बीच संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बुलाई बैठक
कांग्रेस ने संसद के चल रहे मानसून सत्र के बीच संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में होगी.
नई दिल्ली, 20 सितंबर: कांग्रेस (Congress) ने संसद के चल रहे मानसून सत्र के बीच संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गैरमौजूदगी में होगी.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों को पत्र भेजकर इस बैठक में शामिल होने और संगठन से जुड़े मसलों पर कांग्रेस अध्यक्ष को सहयोग देने का अनुरोध किया है. बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में सोमवार को शाम 4 बजे से होगी.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा- मोदी सरकार ने बिना किसी तैयारी व परामर्श के लॉकडाउन लगाया
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने संसद द्वारा पारित कृषि संबंधी तीन विधेयकों को 'किसान विरोधी' बताने को लेकर विपक्ष पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि ये विधेयक किसानों को देश के किसी भी बाजार में अपनी फसल बेचने के लिये सशक्त करते हैं, ताकि उन्हें बेहतर कीमत मिल सके.