Kisan Mahapanchayat: राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, ट्वीट कर कहा- गूंज रही है सत्य की पुकार तुम्हें सुनना होगा अन्यायी सरकार
कांग्रस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कृषि कानूनों के विरोध में लगातार घेरते आ रहे हैं. रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान महापंचायत को लेकर मोदी सरकार को ट्वीट कर घेरने की कोशिश की हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, गूंज रही है सत्य की पुकार तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार!
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Govt) को कृषि कानूनों के विरोध में लगातार घेरते आ रहे हैं. किसानों के साथ ही राहुल गांधी की भी मांग है कि सरकार तीनों काले कानूनों को वापस ले. क्योंकि सरकार के इस काले कानून से किसानों का भला नहीं होने वाला है. रविवार को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, गूंज रही है सत्य की पुकार तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार!
किसान महापंचायत के बाद किसानों का आंदोलन और उग्र होने जा रहा है. किसान महापंचायत में सरकार के विरोध में किसानों ने तीनों काले कानूनों के विरोध में 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया हैं. उनके इस भारत बंद में सभी राज्यों के किसान संघटन शामिल होने वाले हैं. किसान महापंचायत में आये किसान नेताओं ने कहा केंद्र का कहना है कि केवल कुछ मुट्ठी भर किसान विरोध कर रहे हैं. आज हमें अपनी आवाज उठानी पड़ेगी ताकि उनकी यह आवाज संसद में बैठे लोगों के कानों तक पहुंचे. यह भी पढ़े: Kisan Mahapanchayat: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन होगा और उग्र, 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान
राहुल गांधी का ट्वीट:
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने तीनों काले कानूनों के बारे में कहा कि पिछले 9 महीने से आंदोलन हो रहा है. लेकिन सरकार ने बात बंद कर दी. क्योंकि सरकार को किसानों को लेकर कुछ भी पड़ी नहीं हैं. ऐसे में जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है. जब तक किसानों का आंदोलन खत्म होने वाला नहीं हैं.