विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली,15 जनवरी : विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक जोगिंदर सिंह मान ने अपना 50 साल पुराना नाता कांग्रेस से तोड़ लिया. मान शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान पिछले 50 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. शनिवार को वो आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. मान ने बेअंत सिंह, राजिंदर कौर भट्टल और अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडलों में मंत्री के रूप में कार्य किया था.

इस मौके पर आप नेता और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि मान के शामिल होने से राज्य में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. चड्ढा ने एक ट्वीट में कहा, अरविंद केजरीवाल के ²ष्टिकोण से प्रेरित होकर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक जोगिंदर सिंह मान कांग्रेस के साथ अपने 50 साल पुराने जुड़ाव को समाप्त करते हुए आप में शामिल हो गए. वह पंजाब कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष थे. इसके साथ ही चड्ढा ने कहा, मान के शामिल होने से पंजाब में आप की इकाई को काफी मजबूती मिलेगी. चड्ढा ने ट्वीटर पर एक तस्वीर भी साझा की जिसमें मान को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होते दिखाया गया है. यह भी पढ़ें : भाजपा ने जारी की 107 उम्मीदवारों की पहली सूची,20 विधायकों का कटा टिकट- योगी गोरखपुर शहर और मौर्य सिराथू से लड़ेंगे चुनाव

दरअसल मान कथित रूप करोड़ों रुपये के पोस्ट-मैट्रिक अनुसूचित जाति (एससी) छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने और फगवाड़ा को जिला का दर्जा नहीं देने पर कांग्रेस से नाराज थे. मान इसी वर्ग का नेतृत्व करते हैं. फिलहाल जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस पार्टी के साथ साथ पंजाब के कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे आने पत्र में कहा कि वो फगवाड़ा के तीन बार के विधायक रह चुके हैं. उनका सपना था कि वह ताउम्र कांग्रेस नेता रहे. मैट्रिक के बाद दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के गुनहगारों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है. मान ने कहा, मेरी अंतरात्मा मुझे पार्टी में रहने की अनुमति नहीं देती है. गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को चुनाव होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.