AICC Secretary Viswanathan Perumal: स्वप्ना सुरेश को सीएम विजयन की 'गर्लफ्रेंड' बताने पर कांग्रेस सचिव पर मामला दर्ज

केरल पुलिस ने सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश को "मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की प्रेमिका" बताने वाले कांग्रेस सचिव विश्वनाथ पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज किया है

Photo Credits: IANS

तिरुवनंतपुरम, 6 जुलाई: केरल पुलिस ने सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश को "मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की प्रेमिका" बताने वाले कांग्रेस सचिव विश्वनाथ पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज किया है कन्नूर पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर तमिलनाडु निवासी पेरुमल पर आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया है पेरुमल ने कन्नूर में कांग्रेस पार्टी के एक विरोध-प्रदर्शन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही थी. यह भी पढ़े: The Kerala Story पर बोले केरल के सीएम- फिल्म का प्रचार कर रहा संघ परिवार, समाज को किया जा रहा विभाजित

स्वप्ना सुरेश, जो इस समय जमानत पर हैं, मुख्यमंत्री विजयन और उनके परिवार के खिलाफ लगातार हमले कर रही हैं उनका दावा है कि सीएम और उनका परिवार सोने और मुद्राओं की तस्करी में लिप्त है जिस बात पर सवाल खड़े हो गए हैं, वह यह है कि पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन स्‍वप्‍ना सुरेश के खिलाफ ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है, जो खुलासे के लिए सीएम और माकपा को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की चुनौती दे रही हैं केरल पुलिस ने विपक्षी नेताओं, खासकर कांग्रेस के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं.

Share Now

\