राफेल डील: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना-कहा, देश के पीएम भ्रष्ट हैं, मांगा इस्तीफा
पीएम मोदी और कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो )

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी को राफेल का कॉन्ट्रैक्ट दिलवाकर पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए उनकी जेब में डाले हैं, जिसके कारण रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को आनन-फानन में फ्रांस जाना पड़ा. राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी पर पहले से ही 45000 करोड़ रुपए का कर्ज है और इस कॉन्ट्रैक्ट को दिलवाकर पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की जनता  का पैसा और एयरफोर्स पैसा मिलाकर, करीब 30,000 करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं.

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमले का सिलसिला यहीं नहीं थमा, आगे उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं तो इस पर पीएम को जवाब देना चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी देश के नहीं, बल्कि अंबानी के प्रधानमंत्री हैं. एक तरफ जहां युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो वहीं पीएम अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं. पीएम ने जनता से कई वादे किए थे, लेकिन आज वो उन वादों पर बात करने से भी कतराते हैं.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने यह बयान दिया था कि भारत के पीएम ने उनसे यह कहा था कि राफेल का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को मिलना चाहिए. बता दें कि राफेल सौदे को लेकर फ्रांस की खोजी खबरों की वेबसाइट 'मीडियापार्ट' के नए खुलासे के बाद ही एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. यह भी पढ़ें: हिसार कोर्ट ने सुनाया फैसला, संत रामपाल हत्या के दो मामलों में दोषी करार,16-17 को सुनाई जाएगी सजा