राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला: कहा- पहले नारा था 'अच्छे दिन आएंगे', अब नारा है 'चौकीदार चोर है'
राहुल गांधी आगे अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि हम लोग चार साल में 'अच्छे दिन आएंगे' से 'चौकीदार चोर है' तक कैसे पहुंच गए...? यह किसका जादू है...? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है...
भोपाल: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोरों में है. इस बीच देखा जा रहा है कि कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी जिस भी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे है. उनके निशाने पर केंद्र सरकार के नाकामयाबियां और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होतें है. राहुल गांधी का आज मध्य प्रदेश के खरगौन में एक जनसभा थी. इस जनसभा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी का 'पहले नारा था 'अच्छे दिन आएंगे...', और अब नारा है 'चौकीदार चोर है...' यह कैसे हुआ है.
राहुल गांधी आगे अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि हम लोग चार साल में 'अच्छे दिन आएंगे' से 'चौकीदार चोर है' तक कैसे पहुंच गए...? यह किसका जादू है...? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है..." राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि मोदी जी कहा करते थे "अच्छे दिन", और जनता कहती थी "आएंगे..." फिर आया, 'सूट बूट की सरकार.... देश की जनता उनके ऊपर भरोषा करके अपना वोट दिया था कि लेकिन उन्होंने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया. कुछ किया भी तो वह झूठ बोकर धोखा देने का काम किया. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए रात 2 बजे CBI डायरेक्टर को हटाया
वहीं राहुल गांधी ने खुद के खिलाफ मानहानि के केस करने को लेकर कहा कि उनके खिलाफ जितने भी मानहानि का केस दर्ज करवा लें. इसका उन्हने कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वे झूठ के खिलाफ जरूर बोलेगें और कुछ दिन की बात है इस प्रदेश के जनता बता देंगी कि झूठा वादा करने आप उन्हें धोखा नहीं दे सकतें हो.