लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस सांसद शमशेर दूलो की पत्नी हरबंस कौर AAP में हुईं शामिल, फतेहगढ़ से लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दूलो की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व विधायक हरबंस कौर दूलो मंगललवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं और आप पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.
चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दूलो (Shamsher Singh Dullo) की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व विधायक हरबंस कौर दूलो मंगललवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं और आप पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. उन्होंने जालंधर में पार्टी विधायक अमन अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप ने इससे पहले बलजिंदर सिंह चौंदा को फतेहपुर साहिब सीट से प्रत्याशी घोषित किया था.
अरोड़ा ने कहा कि चौंदा ने पार्टी से स्वयं ही कहा कि हरबंस कौर उनकी तुलना में कहीं अधिक बेहतर प्रत्याशी साबित होंगी और वह इस सीट से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे. हरबंस कौर (65) को अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली 2002-07 की सरकार के समय मुख्य संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई थी.
Tags
संबंधित खबरें
Punjab By Elections Result: पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटें, कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की
'PM मोदी के दोस्त गौतम अडानी ने पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती करवा दी', आप सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना
Delhi AAP Candidates First List: दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें सूची
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की आज बड़ी बैठक, जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची!
\