लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस सांसद शमशेर दूलो की पत्नी हरबंस कौर AAP में हुईं शामिल, फतेहगढ़ से लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दूलो की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व विधायक हरबंस कौर दूलो मंगललवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं और आप पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.
चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दूलो (Shamsher Singh Dullo) की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व विधायक हरबंस कौर दूलो मंगललवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं और आप पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. उन्होंने जालंधर में पार्टी विधायक अमन अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप ने इससे पहले बलजिंदर सिंह चौंदा को फतेहपुर साहिब सीट से प्रत्याशी घोषित किया था.
अरोड़ा ने कहा कि चौंदा ने पार्टी से स्वयं ही कहा कि हरबंस कौर उनकी तुलना में कहीं अधिक बेहतर प्रत्याशी साबित होंगी और वह इस सीट से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे. हरबंस कौर (65) को अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली 2002-07 की सरकार के समय मुख्य संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई थी.
Tags
संबंधित खबरें
AAP vs Congress: आप और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, अजय माकन के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग
'महिला सम्मान' पर भाजपा-आप आमने-सामने, प्रवेश वर्मा बोले - 'जारी रहेगी मदद'
VIDEO: दिल्ली चुनाव से पहले कैश-कांड! BJP के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर लगा पैसे बांटने का आरोप, AAP ने EC से की शिकायत
Atishi Arrest Claims: झूठे केस दिल्ली की CM आतिशी जल्द होंगी गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
\