Farmers Protests: सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विरोध में लगे गो बैक के नारे
सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचें थे कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विरोध में लगे गो बैक के नारे
नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन करीब दो महीने से जारी हैं. किसान संगठन और सरकार के बीच अब तक 11 बार की वार्ता हो चुकी है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. रविवार को केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर समर्थन देने लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) पहुंचे थे. वहां उन्हें किसानों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा और वहां से गो बैक का नारा लगाते हुए उन्हें भगा दिया गया.
किसानों का आंदोलन रोज की तरह रविवार को भी सिंघु बॉर्डर पर चल ही रहा था कि कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू अपने कुछ साथियों के साथ अपना समर्थन देने के लिए वहां पहुंचे. सिंघु बॉर्ड पर उन्हें देख किसानों नेताओं का एक धड़ा नाराज हो गया और उनके खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी करने लगा. जिसके बाद उन्हें वहां से उन्हें तुरंत वापस जाना पड़ा. इस बीच वहां मौजूद मीडिया ने उनसे जरूर बात करना चाही. लेकिन वे मीडिया से बचते हुए वहां से चले गए. यह भी पढ़े: Farmers Protests: सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, किसान नेता राकेश टिकैत बोले- बुराड़ी नहीं जाएंगे
देखें वीडियो:
इस बीच खबर है कि किसान नेताओं को दिल्ली में 26 जनवरी को टैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से इजाजत मिल गई है. मीडिया के बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत मिल गई है. जितने भी साथी अपनी ट्रालियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रालियां न लेकर आएं.