कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा दर्शाता है : सीएम धामी

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो चुका है. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने धूमाकोट पहुंचे.

CM Pushkar Dhami (Credit- ANI)

धूमाकोट (पौड़ी गढ़वाल), 9 अप्रैल : उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो चुका है. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने धूमाकोट पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि धूमाकोट आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करता हूं. जनता के मूड और उत्साह से डबल इंजन सरकार की लोकप्रियता और विश्वास स्पष्ट दिखाई दे रही है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीतियों से प्रभावित है. आज हर वर्ग का विकास हो रहा है. हमारा उत्तराखंड भी लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है. आज सभी को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: गौतमबुद्ध नगर में महेश शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, नोएडा स्टेडियम में होगा प्रोग्राम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा को दर्शाता है. तुष्टिकरण को बढ़ावा देना कांग्रेस की नीति का हिस्सा है, जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अगले पांच सालों में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा. यह भारत के भविष्य का सुनहरा मार्ग तय करने वाला और विकसित भारत के संकल्प को नए आयाम देने वाला चुनाव है. डबल इंजन सरकार की सेवा आम जनता तक पहुंच रही है, जनसभा में जनता का यह उत्साह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.

जनसभा में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक लैंसडाउन दिलीप रावत, जिला अध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत समेत अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे.

Share Now

\