कांग्रेस नेता उदित राज ने राजनाथ सिंह पर कसा तंज, कहा-नींबू-मिर्च से रक्षा करनी है तो राफेल खरीदा ही क्यों?

नई दिल्ली: मंगलवार को भारत को उसका पहला फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल मिल गया. राफेल विमान को लेकर ही कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj का एक बयान आया है. उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) पर तंज सकते हुए कहा कि नींबू-मिर्च-नारियल से रक्षा होनी है तो राफेल खरीदा ही क्यों है. दरअसल मंगलवार को रक्षामंत्री फ्रांस जब राफेल लड़ाकू विमान जब लेने गए थे. उस समय वे उड़न भरने से पहले विमान का नींबू-मिर्च और नारियल फोड़कर पूजा की थी. जिसके बाद वे विमान की उड़ान भरी.

उदित राज ने लड़ाकू विमान राफेल के बारे में सरकार पर तंज करते हुए जो ट्वीट किया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि राफेल जहाज़ फ्रांस का है. जिस विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करते समय इसकी रक्षा निबू - नारियल से किया गया. इसी अन्धविश्वास के कारण ऐसे लड़ाकू विमानों को बाहर से ख़रीदना पड़ रहा है. जिस दिन यह अंधविश्वास ख़त्म जो जाएगा उस दिन हम खुद बना लेंगे. यह भी पढ़े: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- राफेल विमान की खरीदारी पीएम मोदी के निर्णायक क्षमता के कारण हुई संभव

उदित राज के इस ट्वीट के बाद सुनील लोखंडे नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए री-ट्वीट किया. जिसमें उसने लिखा हैं कि कि अपने बुद्धिजीवी और वैज्ञानिक होने पर इतना ही गुमान है तो जरा दो शब्द हलाला तीन तलाक पर भी बोलो तुम्हारी राजमाता तुम्हें भगा ना दे तो कहना.

बता दें कि फ्रांस से भारत को राफेल लड़ाकू विमान मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगवार को करीब 25 मिनट उड़ान भरा. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत किसी अन्य देश को धमकाने के लिए हथियार नहीं खरीदता है. उन्होंने कहा कि यह विमान भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता को बहुत ज्यादा बढ़ाएगा. यह सिर्फ आत्मरक्षा के लिये है. ज्ञात हो कि भारतीय वायुसेना के ताकत बढ़ाने के लिए भारत फ्रांस से 36 विमान खरीद रहा है.