सिद्धू के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- पाकिस्तान जाना देशद्रोह तो PM मोदी हैं देशद्रोही
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

नई दिल्ली: नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बजावा के गले लगाने के  मामले में विरोध होते देख  मामले में कांग्रेस पार्टी  सिद्धू के बचाव में आ गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल  का कहना है कि  इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने के स्पष्टीकरण के बाद सिद्धू भी सफाई दे चुकें है. कि वे किस हैसियत से पाकिस्तान गए थे.

मीडिया के लिए आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में जयवीर शेरगिल ने नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करते हुए  कहा कि  सिद्धू निजी और क्रिकेटर की हैसियत से पाकिस्तान गए थे. उनका यह दौरा यदि बीजेपी के लिए देशद्रोह लग रहा है तो इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पाकिस्तान गए थे. तो देश के प्रधानमंत्री भी देशद्रोही हुए.

वही कांग्रेस प्रवक्ता शेरगिल ने पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई का पत्र भेजे जाने को लेकर सरकार पर पाकिस्तान के प्रति जलेबी जैसी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. शेरगिल का कहना है कि पीएम मोदी स्पष्ट करें की पड़ोसी देश को लेकर सरकार की  क्या नीति है