INX Media Case: पी चिदंबरम की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 19 सिंतबर तक भेजा तिहाड़ जेल

आईएनएक्स मामले में कोर्ट सुनवाई करते हुए उन्हें 19 सिंतबर तक तिहाड़ जेल दिया है. अब उन्हें कोर्ट की अगली सुनवाई होने तक इस तारीख तक उन्हें तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम (karti Chidambaram)को कोर्ट भले ही राहत देते हुए उन्हें अग्रिम दे दी है. लेकिन आईएनएक्स मीडिया (INX Media Case)मामले में उन्हें राहत नहीं मिली है. गुरुवार को आईएनएक्स मामले में दिल्ली की एक कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद उन्हें 19 सिंतबर तक न्यायिक हिरासत देने के बाद तिहाड़ जेल (Tihar jail) भेज दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद उन्हें अब 14 दिन तक तिहाड़ जेल में ही उन्हें रहना पड़ेगा. बता दें कि पी. चिदंबरम कांग्रेस पार्टी में एक बरिष्ठ नेता है. वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकार में वित्त मंत्री रहने के साथ ही कुछ अन्य अहम पदों पर रहे चुके हैं.

पी चिदंबरम को 14 दिन के लिए भेजा गया तिहाड़ जेल

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दो दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गुरूवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया. चिदंबरम को विशेष अदालत लाया गया. इससे कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस नेता ने उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को चुनौती देने वाली याचिका वापस ले ली थी. गैर जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद चिदंबरम को सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था.

(इनपुट भाषा)

Share Now

\