बेंगलुरू: धनशोधन मामले (Money Laundering Case) में तिहाड़ जेल (Tihar jail) से जमानत पर रिहा होने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार ( D.K. Shivakumar) का शनिवार दोपहर यहां शहर के हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वोक्कालिगा समुदाय के प्रभावशाली नेता शिवकुमार (57) के आने पर समर्थकों ने उन्हें माला पहनायी और पटाखा चलाकर उनका स्वागत किया। सेब की एक माला भी उन्हें पहनाई गयी.बेंगलुरू ग्रामीण, रामनगर, मंड्या और आसपास के क्षेत्र में शिवकुमार का अच्छा खासा प्रभाव है.
खुली कार में सवार शिवकुमार का एक काफिला हवाई अड्डे से केपीसीसी कार्यालय पहुंचा. इस काफिला में उनके कई समर्थक भी थे. यह भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितंबर को धनशोधन मामले में शिवकुमार को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम वह नयी दिल्ली में तिहाड़ जेल से बाहर निकले