K. Sankaranarayanan Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल के. शंकरनारायणन का रविवार को केरल के पलक्कड़ में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. वरिष्ठ नेता पिछले कुछ वर्षो से बीमारी से पीड़ित थे. शंकरनारायणन 16 वर्षो तक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के संयोजक थे और उन्होंने मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस-मणि सहित गठबंधन सहयोगियों के साथ एक उत्कृष्ट तालमेल बनाए रखा था, जब यूडीएफ सत्ता में और विपक्ष में था.
वह ए.के. एंटनी सरकार में वित्तमंत्री भी थे. शंकरनारायणन ने महाराष्ट्र सहित छह राज्यों में राज्यपाल के रूप में कार्य किया. दिवंगत कांग्रेसी नेता को उनके हास्य और राजनीतिक रेखाओं से परे राजनीतिक नेताओं के साथ उनके उत्कृष्ट तालमेल के लिए याद किया जाता था. यह भी पढ़े: गुजरात और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का प्रयागराज में निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan said: "My heartfelt condolences on the sad demise of Shri K Sankaranarayanan, former Governor of Maharashtra, Jharkhand &Nagaland: PRO,KeralaRajBhavan.(T1/2) pic.twitter.com/D7xhCVCcJk
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) April 24, 2022
ट्वीट:
Senior #Congress leader and former #Maharashtra Governor #KSankaranarayanan passed away in #Kerala's #Palakkad on Sunday. He was 89.
The senior leader was suffering from illness for the past couple of years.
Photo: @KeralaGovernor pic.twitter.com/PjLImWi0gJ
— IANS (@ians_india) April 24, 2022
एंटनी ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष, मुल्लापल्ली रामचंद्रन के साथ ही केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी शंकरनारायणन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.