लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी बोले, सत्ता में आने पर राफेल सौदे की जांच कराई जाएगी
कांग्रेस ने मंगलवार को वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो वह 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार द्वारा दसॉ एविएशन के साथ किए गए विवादास्पद सौदे की जांच कराएगी.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो वह 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नीत राजग सरकार द्वारा दसॉ एविएशन के साथ किए गए विवादास्पद सौदे की जांच कराएगी.पार्टी घोषणापत्र में कहा गया, "कांग्रेस बिना भेदभाव के भ्रष्टाचार-रोधी कानून को लागू करेगी."घोषणापत्र में कहा गया कि पार्टी बीते पांच वर्षो में भाजपा सरकार द्वारा किए गए सौदों, विशेषकर राफेल सौदे की जांच कराएगी.
इससे पहले, पार्टी घोषणापत्र समिति के सदस्य बालचंद्र मुंगेकर ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहले दिन ही राफेल सौदे की जांच शुरू कर दी जाएगी. पार्टी ने यह भी वादा किया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे उद्योगपतियों व भगोड़ों ने किन हालात में देश छोड़ा, उन्हें भागने में किन लोगों ने मदद की, इसकी भी जांच कराई जाएगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र ‘जन आवाज’ जारी किया, राहुल गांधी ने किसान, बेरोजगारी और गरीबी पर रखा ध्यान
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित शीर्ष कांग्रेस नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से जारी घोषणापत्र में कहा गया, "कांग्रेस इस बात की भी जांच कराएगी कि घोटालेबाजों को किन हालात में देश छोड़ने की इजाजत दी गई। पार्टी उन्हें वापस लाने व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कदम उठाना भी सुनिश्चित करेगी."