Telangana Election: कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए 5 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की.

Congress Photo Credits PTI

नयी दिल्ली, नौ नवंबर: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की. पार्टी उम्मीदवारों की सूची में कुल पांच नाम हैं, लेकिन पाटनचेरू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बदला गया है. यहां से एन मधु मुदिराज के स्थान पर कट्टा श्रीनिवास गौड़ को टिकट दिया गया है.

चारमीनार से मुजीबल्ला शरीफ, मीरयालागुडा से बथुला लक्ष्मण रेड्डी, सूर्यापेट से राम रेड्डी दामोदर रेड्डी और तुंगातुरती से मंदुला सैमुअल को उम्मीदवार बनाया गया है. गत सोमवार को कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. उसमें सबसे प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का था जो कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को चुनौती दे रहे हैं.

कांग्रेस ने तेलंगाना की कुल 119 सीट में से 118 पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं. उसने एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर से केसीआर की पार्टी को बहुमत मिलने का संकेत दे रहे हैं. के चंद्रशेखर राव तेलंगाना को (2 जून 2014 को) अलग राज्य का दर्जा मिलने के बाद से ही लगातार मुख्यमंत्री हैं.

Share Now

\