Mandaviya Hits Back At Congress: कांग्रेस ने स्वास्थ्य प्रणाली को 'बीमार' बताया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया पलटवार, जानें क्या कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कांग्रेस की 'भाजपा सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बना दिया है' टिप्पणी पर पलटवार किया है

Dr Mandaviya Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 13 अगस्त: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कांग्रेस की 'भाजपा सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बना दिया है' टिप्पणी पर पलटवार किया है मंत्री ने सबसे पुरानी पार्टी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. यह भी पढ़े: COVID-19 के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, मनसुख मंडाविया करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ समीक्षा बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) पर हालिया सीएजी रिपोर्ट को लेकर सरकार पर हमला बोला था कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "लूट और जुमलों (बयानबाजी)" ने देश को 'बीमार' बना दिया है.

खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मनसुख मंडाविया ने 'एक्स' पर लिखा, ''खड़गे जी, हमारी नीयत नेक और इरादा साफ़ है!! आशा रखता हूं कि आप वास्तविकता को समझेंगे कांग्रेस के 50 साल के शासन में एक एम्स खुला अटल बिहारी वाजपेयी के समय में 6 एम्स और पीएम मोदी के समय में 15 नए एम्स खुल रहे हैं.

उन्‍होंने आगे लिखा, ''मुझे उम्मीद है कि आप यह समझने की कोशिश करेंगे कि एम्स की जरूरत के हिसाब से समय-समय पर भर्तियां की जा रही हैं वो भी सिर्फ़ मेरिट के आधार पर बिना कोई जान-पहचान और भाई-भतीजावाद किए बिना! मैं यह भी उम्मीद करूंगा की आप देश के नागरिकों को यूपीए के समय में हेल्थ सेक्टर में कोई सिद्धि रही हो तो उसकी जानकारी भी देश को देंगे!

इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ''यूपीए समय की नाकामी और जिस तरह से वर्तमान समय में देश को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, उन सबको देश अच्छी तरह से समझ रहा है मोदी सरकार ने नए एम्स खोले हैं और भर्ती भी हम ही करेंगे, आप बस देखते रहए और सुझाव देते रहिए धन्यवाद.

मंत्री ने कहा, ''मोदी जी ने 'रोज़गार मेला' के माध्यम से देश के युवाओं को बिना किसी भाई-भतीजावाद के, केवल योग्यता के आधार पर 5 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र दिए इसके अलावा  कि यूपीए शासन की विफलता को देश भलीभांति समझ रहा है देश को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने 'एक्स' पर लिखा था, ''लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ, मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ! दावा किया कि बनाए हैं एम्स कई सारे सच्चाई है कि डॉक्टर-स्टाफ़ की भारी कमी से जूझ रहे एम्स हमारे!

उन्‍होंने आगे लिखा था,  ''मोदी जी, कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक… आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बनाया है जनता जाग चुकी है, आपका छल-कपट पहचान चुकी है, आपकी सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है!!''

Share Now

\