Air India की फ्लाइट में Food Poisoning की शिकायत! उड़ान के दौरान 11 लोगों को आया चक्कर; लंदन से मुंबई आ रहा था विमान
(Photo Credits ANI)

Air India Flight News: सोमवार को लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-130 में उड़ान के दौरान अचानक कुछ यात्रियों और केबिन क्रू को तबीयत बिगड़ने की शिकायत हुई. इस फ्लाइट को बोइंग 777 विमान से संचालित किया गया था. timesofindia में छपी रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत कुल 11 लोगों को चक्कर और मतली महसूस हुई, जिनमें छह केबिन क्रू सदस्य शामिल थे. हालांकि एयर इंडिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि केवल पांच यात्री और दो क्रू मेंबर ही बीमार पड़े.

शुरुआती आशंका ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी या भोजन विषाक्तता (Food poisoning in Air India flight) की तरफ इशारा कर रही है. हालांकि, फ्लाइट के पायलटों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

ये भी पढें: Air India Flight: बड़ा हादसा होने से टला, दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली एयर इंडिया विमान की पक्षी से टक्कर; सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया ने बयान में क्या बताया?

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, ''लंदन हीथ्रो से मुंबई आने वाली उड़ान AI-130 में पांच यात्रियों और दो केबिन क्रू सदस्यों को चक्कर और मतली महसूस हुई. फ्लाइट के मुंबई में सुरक्षित लैंड करने के बाद मेडिकल टीमों ने तत्परता से स्थिति को संभाला. दो यात्रियों और दो क्रू सदस्यों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल रूम ले जाया गया, जहां उन्हें जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

केबिन प्रेसर में कमी की आशंका

शुरुआती अनुमान में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी या फूड पॉइज़निंग को संभावित कारण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अगर विमान में कैबिन डिप्रेशराइजेशन (अंदर केबिन का दबाव गिरना) होता, तो ऑक्सीजन मास्क अपने आप गिर जाते, लेकिन इस फ्लाइट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसे में केबिन प्रेसर में कमी की आशंका को फिलहाल खारिज किया जा रहा है.

विमान के पायलट पूरी तरह स्वस्थ

हालांकि, फ्लाइट के दोनों पायलट पूरी तरह स्वस्थ रहे और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इस पर एक जानकार ने बताया कि पायलटों को यात्रियों के बाद खाना परोसा जाता है और कई बार सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग किचन से खाना मंगाया जाता है, ताकि किसी एक भोजन स्रोत में गड़बड़ी होने पर दोनों पायलट प्रभावित न हों.

बोइंग विमानों पर उठ रहे हैं सवाल

फिलहाल एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में एयरलाइन नियामक संस्था को भी सूचित कर दिया गया है. यह घटना उस समय आई है जब बोइंग विमानों को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, यह फ्लाइट बोइंग 777 थी, न कि हाल ही में चर्चा में आए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की.