यूपी: बांदा जिले में बस और ट्रैक्टर की टॉली के बीच भीषण टक्कर, 13 घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा-टांडा राजमार्ग में एक गांव के पास राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई जिससे बस में सवार 13 लोग घायल हो गए. तिंदवारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह (Niraj Kumar Singh) ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे बांदा-टांडा राजमार्ग में छापर गांव के पास उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गई, जिससे बस में सवार कम से कम तेरह सवारियां घायल हो गयीं.

मीडिया के बातचीत में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइटें बंद थीं. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. शायद ट्रॉली की लाइटें बंद नहीं होती तो यह हादसा नहीं होता. वहीं इस घटना के बाद लोगों के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ लोगों को उपचार के बाद छोड़ भी दिया गया है.