ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, कोहरे के कारण फरवरी 2019 तक नहीं चलेगी 130 से ज्यादा ट्रेनें
ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड (Cold) पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने के कारण ठंडी अपने चरम पर है. वहीं शीतलहर (Cold Wave) के अलावा कोहरा भी लोगों के लिए काफी मुसीबत खड़ी कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के कारगिल में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 7 तो लेह में माइनस 9 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की मुसिबतें बढ़ गई हैं. रेलवे ने हाल ही में कोहरे के कारण 130 से ज्यादा ट्रेन रद्द की थी. अब एक नई लिस्ट के अनुसार अधिकतर ट्रेनें 15 फरवरी 2019 तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने ट्रेन नंबर 12419 गोमती एक्सप्रेस, 15715 गरीबनवाज एक्सप्रेस, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस, 1516 अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस को 15 फरवरी तक रद्द कर दी है.

15715 गरीबनवाज एक्सप्रेस, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस, 1516 अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस भी 15 फरवरी तक रद्द रहेगी. 13414 फरक्का एक्सप्रेस 17 फरवरी तक रविवार को भी नहीं चलेगी. वहीं 15203 बरौनी एक्सप्रेस 14 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द रहेगी.

इसी तरह 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, 12323 हावड़ा आनंद विाहार एक्सप्रेस को 17 फरवरी 2019 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. 13413 मालदा टाउन दिल्ली सोमवार और 13414 बुधवार को रद्द रहेगी. 19269 पोरबंदर मुज्जफरपुर एक्सप्रेस भी 15 फरवरी तक नहीं चलेगी.

यह भी पढ़े- सावधान! ठंड से बचने के लिए कभी न करें यह उपाय, अब तक जा चुकी है कई लोगों की जिंदगियां

राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. यहां बुधवार सुबह काफी ठंड रही और यहां तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे है. मौसम विभाग के मुताबिक यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है.

दिल्ली में लगातार चार दिनों तक प्रदूषण का स्तर गंभीर रहने के बाद बुधवार को वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, मगर यह अब भी बहुत खराब की श्रेणी में बनी हुई है. मौसम विज्ञानी बताते हैं कि अगले दो दिनों तक रही स्थिति रहेगी.

दिल्ली में आज घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक "गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता 100 मीटर तक रहेगी. हालांकि बाद में कोहरा छट जाएगा और दिनभर आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम चार डिग्री सेल्सियस रह सकता है."