Weather Update: दिल्ली और राजस्थान में शीतलहर, कश्मीर में ताजा बर्फबारी

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है और बुधवार को दिल्ली में भी इसका असर दिखा, जबकि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ.

Representational Image | PTI

नयी दिल्ली/श्रीनगर/जयपुर, 11 दिसंबर: राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है और बुधवार को दिल्ली में भी इसका असर दिखा, जबकि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सर्द हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई है और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें कहा गया है कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 वर्षों में पहली बार पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.

Cold Wave Alert: दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट जारी.

आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान छह दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में आज ताजा हिमपात हुआ, जबकि घाटी के ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में रुक-रुककर हिमपात जारी रहा.

आसमान में बादल छाए रहने से श्रीनगर समेत पूरी घाटी में रात के तापमान में सुधार हुआ है. हालांकि न्यूनतम तापमान पूरी घाटी में हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक छिटपुट स्थानों, विशेषकर घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है.

राजस्थान में मंगलवार रात सीकर 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 1.5 से 10.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य भर में मौसम अधिकतर शुष्क रहा. एक या दो स्थानों पर अत्यधिक शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई, जबकि कई अन्य स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\