UP Weather Update: यूपी में बारिश के बाद ठंड बढ़ी, नोएडा समेत 65 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम का अपडेट

: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच ठंड बढ़ गई है, क्योंकि प्रदेश में दो दिन की बारिश के बाद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच ठंड बढ़ गई है, क्योंकि प्रदेश में दो दिन की बारिश के बाद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. उत्तर प्रदेश में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. रविवार को बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं. जिससे आज यानी पूरे प्रदेश में घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड देखी जा रही है.

जानें IMD ने क्या कहा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि ठंड के बीच राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाने की आशंका है. यह भी पढ़े: UP Weather Update: मथुरा में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में गिरावट के कारण भीषण ठंड की स्थिति

 नोएडा, गाजियाबाद सहित इन जिलों में ठंड बढ़ी

उत्तर प्रदेश में दो दिन की बारिश के बीच नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ ही आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे लोग घरों में ही बैठे हैं. वहीं सड़कों पर भी लोग बहुत कम लोग दिख रहे हैं.

आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती हैं: IMD

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

नोएडा सहित इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में दो दिन की बारिश के बाद आज नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और अमेठी में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

अयोध्या समेत इन जिलों में भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर और जौनपुर में भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

जानें आज का मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में ठंड और कोहरा बना रहेगा, विशेषकर सुबह और शाम के समय इस मौसम में यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं आज भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलोंमे घना कोहरा छाया हुआ है.

Share Now

Tags

agra Aligarh Allahabad AMBEDKAR NAGAR Amethi Auraiya ayodhya Azamgarh Badaun BAGHPAT Ballia Banda bareilly Basti Bijnor Bulandshahr Dense Fog Deoria Etawah Farrukhabad Fatehpur FIROZABAD Gazipur GHAZIABAD Gorakhpur Hamirpur hapur Hathras imd Jalaun Jaunpu Jaunpur jhansi Kannauj Kanpur Dehat Kanpur Nagar Kaushambi Kushinagar Lalitpur live breaking news headlines MAHARAJGANJ Mahoba Mainpuri mathura Mau MEERUT Moradabad Muzaffarnagar Noida Pilibhit Pratapgarh Raebareli Rampur saharanpur Sambhal SANT KABIR NAGAR SHAHJAHANPUR Sultanpur UP Weather UP Weather Update Varanasi Yellow Alert अंबेडकर नगर अमेठी अयोध्या अलीगढ़ आगरा आजमगढ़ इटावा इलाहाबाद औरैया कन्नौज कानपुर देहात कानपुर नगर कुशीनगर कोहरा कौशांबी गाजियाबाद गाजीपुर गोरखपुर घना जालौन जौनपुर झांसी देवरिया नोएडा पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बागपत बांदा बारिश बिजनौर बुलंदशहर मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी मौसम यलो अलर्ट यूपी में ठंड रामपुर रायबरेली ललितपुर वाराणसी शाहजहांपुर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सुल्तानपुर हमीरपुर हाथरस हापुड़

\